कनाडा अलगाववादियों के साथ नहीं है: PM Justin Trudeau

अमृतसर,भारत दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कनाडा़ के पीएम के सामने अलगाववाद,भारतीय नागरिकों की हत्या और नस्लवाद जैसे मुद्दे उठाए। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह को यकीन दिलाया कि वह किसी भी तरह के अलगाव को न तो भारत में न ही किसी और देश में समर्थन देते हैं। अमरिंदर सिंह ने कनाडा के प्रधानमंत्री से कहा कि वह कनाडा में पल रहे अलगाववादियों पर पैनी नजर रखें और भारत में हो रही चयनित हत्याओं को रोकें। इसके साथ ही उन्होंने सिखों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के मुद्दे भी उठाए। बता दें कि कनाडा सरकार की कैबिनेट में चार सिख मंत्री हैं। इनमें एक इंफ्रास्ट्रक्चर मिनिस्टर अमरजीत सोही को बिहार में 1988 में खालिस्तान समर्थक होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि,यह आरोप साबित नहीं हो पाया। इनोवेशन मिनिस्टर नवदीप बैंस के बारे में एक मीडिया रिपोर्ट आई थी कि उनके रिश्तेदार से 1985 में एयर इंडिया के विमान को उड़ाए जाने के मामले में पुलिस पूछताछ हुई थी। गौरतलब है कि दरबार साहिब में दर्शन के बाद जस्टिन ट्रूडो और उनके रक्षामंत्री हरजीत सज्जन सिंह ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की। दरअसल,पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से ट्रूडो की मुलाकात भी संशय में थी। लेकिन , सोमवार शाम को अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर बताया कि वो बुधवार को अमृतसर में ट्रूडो से मुलाकात करने वाले है। दरअसल,ट्रूडो की भारत यात्रा के साथ ही अफवाह चली थी कि वह खालिस्तान समर्थक हैं और इसलिए अमरिंदर सिंह उनसे मुलाकात नहीं कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *