अफगानी स्पिनर मुजीब जादरान का कमाल,महज 16 साल में तोड़ा वकार यूनिस का वनडे रिकॉर्ड

काबुल,अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर मुजीब जादरान ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ चौथे वनडे में नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। मैच में 50 रन देकर पांच विकेट लेने के साथ उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया। महज 16 साल के मुजीब वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस के रिकॉर्ड को तोड़ा है। वकार ने 18 साल की उम्र में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। मुजीब की इस रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी के आगे जिम्बॉब्वे की टीम 34 ओवर में 134 रन पर ही सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बॉब्वे की टीम मैच में एक समय 100 रन पर अपने आठ विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन इरविन ने 54 रन की पारी खेलकर किसी तरह टीम का स्कोर 134 तक पहुंचाया। जवाब में अफगानिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 22वें ओवर में जीत दर्ज कर ली। अफगानिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने नाबाद 75 और इंसानुल्लाह ने नाबाद 51 रन बनाकर टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। मुजीब अफगानिस्तान के उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें जनवरी में हुए आईपीएल ऑक्शन में खरीदा गया। अब तक खिताब जीतने से वंचित रही किंग्स इलेवन पंजाब ने मुजीब के लिए चार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान की ओर से सिर्फ सात वनडे खेले हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए पहले परेशानी का कारण बनती जा रही है। उन्होंने अब तक अपने केरियर में 16.61 के औसत से 18 विकेट चटकाए हैं। अंडर 19 विश्व कप में भी इनका प्रदर्शन शानदार रहा। क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इन्होंने चार विकेट चटकाकर टीम को सेमीफाइनल फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *