बठिंडा ब्लास्ट से जुड़े राम रहीम के तार,तीन डेरा समर्थक बनाए गए आरोपी

चंडीगढ़, बाबा के भेष में हर तरह के अपराध करने वाले गुरमीत राम रहीम पर अब बठिंडा ब्लास्ट से भी जुड़े होने का खुलासा हुआ है। 31 जनवरी-2017 को बठिंडा में एक कार बम के जरिए किए गए विस्फोट की साजिश रचने के आरोप में राम रहीम के तीन समर्थकों को आरोपी बनाया गया है। मामले की जांच कर रही पंजाब पुलिस की एसआईटी के मुताबिक, बठिंडा ब्लास्ट मामले में राम रहीम के तीन चेलों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से एक आरोपी राम रहीम की सुरक्षा का जिम्मा संभालता था, दूसरा उनकी कारों का मैकेनिक था और तीसरा उनकी फिल्मों में ब्लास्ट सीन डायरेक्ट करता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में राम रहीम की कारों का मोडिफिकेशन करने वाला गुरतेज काला, राम रहीम का निजी सुरक्षाकर्मी अमरीक सिंह और उसकी फिल्मों में ब्लास्ट के सीन करने वाला अवतार सिंह उर्फ तारी शामिल है। पुलिस को इस मामले में जिस गुरतेज काला नाम के आरोपी की तलाश है, वह भी राम रहीम का करीबी बताया जा रहा है। ब्लास्ट में जिस बैटरी का इस्तेमाल किया गया था, उसे गुरतेज काला ही सिरसा की एक दुकान से खरीद कर लाया था। पुलिस मोड मंडी ब्लास्ट मामले में कुरुक्षेत्र के मज्जूमाजरा के रहने वाले अवतार सिंह उर्फ तारी की तलाश भी कर ही है, जो गुरमीत राम रहीम की फिल्मों में ब्लास्ट सीन करवाने का जिम्मा संभालता था। मामले की जांच कर रही पुलिस की एसआईटी को शक है कि मोड मंडी ब्लास्ट में अवतार सिंह का हाथ हो सकता है, क्योंकि वह न केवल ब्लास्ट करने में माहिर था, बल्कि उसकी पहुंच ब्लास्ट में इस्तेमाल केमिकल तक भी थी। बठिंडा ब्लास्ट में आरोपी बनाया गया अवतार सिंह पंजाब के मानसा जिले के भीखी का रहने वाला है। बता दें कि बठिंडा के मोड मंडी ब्लास्ट को एक साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन मामले की जांच कर रही पंजाब पुलिस ब्लास्ट के आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस ब्लास्ट में छह लोगों की मौत हो गई थी और नौ लोग घायल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *