खनन माफिया का खौफ बढ़ा,इंदौरा में अवैध खनन का विरोध करने पर युवक को पीटा फिर मरणासन्न हालत में छोड़ा

धर्मशाला,हिमाचल की जय राम सरकार पहले दिन से ही खनन माफिया के खिलाफ कदम उठाने की बात तो कर रही है। लेकिन जमीनी हालात अभी सुधरे नहीं हैं। खनन माफिया खूब फल फूल रहा है। उसके आगे पुलिस भी बेबस दिखाई दे रही है। कांगड़ा के इंदौरा में पंजाब की सीमा से सटे मंड मियानी इलाके में खनन माफिया के बढ़ते आतंक के चलते पूर्ण चंद इन दिनों जिंदगी व मौत के बीच टांडा मेडिकल कालेज में जूझ रहे हैं। पूर्ण चंद का कसूर इतना ही था कि वह अपने इलाके में स्टोन क्रशर लगाने का विरोध कर रहा था।
मंड इलाके में पिछले अरसे से अवैध खनन जोरों पर है। वहीं राजनैतिक रसूख वाले स्टोन क्रशर के मालिकों के करिदों ने पूर्ण चंद की आवाज दबाने के लिये उसे अरनी यूनिवर्सिटी से उठाकर पंजाब के पठानकोट से सटे नंगलभूर इलाके में ले गये,जहां उसे निर्मम तरीके से पीटा गया। उसे मरा हुआ समझकर आरोपी वहीं उसे छोडक़र भाग गये।उसके बाद वहां से गुजर रही एक एंबूलेंस ने पूर्ण चंद की मदद करने के लिये पुलिस को सूचित किया। उसके बाद घायल पूर्ण चंद को पठानकोट अस्पताल लाया गया। अब उसे कांगड़ा के टांडा मेडिकल कालेज में इलाज के लिये शिफट किया गया है। पूर्ण चंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है। उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें लगी हैं। हड्डियां टूट गई हैं। सांस तक लेने में कठिनाई हो रही है। लेकिन इलाके के लोगों में पुलिस के रवैये के खिलाफ खासा रोष है। आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। ग्रामीण भी पूर्ण चंद के साथ लामबंद हो गये हैं। अब उन्होंने पुलिस के खिलाफ अंदोलन चलाने का फैसला लिया है। टांडा मेडिकल कालेज में पूर्ण चंद्र का इलाज करवा रहे जितेन्दर सिंह ने बताया कि इंदौरा में पुलिस व माफिया की मिलिभगत से अवैध खनन हो रहा है। जो इसके खिलाफ आवाज उठाता है। उसकी आवाज को दबा दिया जाता है। उधर डीएसपी मेधराज चौहान ने बताया कि पुलिस ने घायल पूर्ण चंद के बयान कलमबद्ध किये हैं। उनके बयान के मुताबिक क्रशर मालिकों मनमोहन सिंह,हरजीत सिंह ,मुकेश कुमार,मुन्नू,चंदू व दिनेश कुमार व अन्य सात आठ लोगों ने उन पर हमला किया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इंदौरा के एसएचओ संदीप पठानिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दिनेश,मुकेश,चंदु,मून्नू कविंदी व हरजीत सिंह के खिलाफ धारा 365,147,148 व 149 के तहत अपरराधिक मामला दरज किया गया है। व मेडिकल रिर्पोट आने के बाद ही अगली कार्रवाई होगी। कांगड़ा के एसपी संतोष पटियाल ने बताया कि मामले की पुलिस गंभीरता से छानबीन कर रही है। व आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही इंदौरा में अवैध खनन के खिलाफ सघन अभियान चलाया जायेगा।
एजेंसी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *