कॉस्मेटिक सर्जरी कराने पर ब्यूटी कॉन्टेस्ट से बाहर हो गए ऊंट

रियाद,ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले लोगों को कुछ खास नियमों का ध्यान रखना पड़ता है। नियमों का उल्लंघन करने पर मॉडल को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है। लेकिन अगर यह बात ऊंटों के लिए कही जाए तो आपको हैरानी जरूर होगी। दरअसल साउदी अरब में हर साल ऊंटों का ब्यूटी प्रतियोगिता होती है। इसमें हजारों ऊंट हिस्सा लेते हैं और उनके मालिक उन्हें सज-संवार कर प्रतियोगिता में लाते हैं। लेकिन प्रतियोगिता में 12 ऊंटों को इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि उनके होठों की सर्जरी करवाई गई थी।
ऊंटों के इस ब्यूटी प्रतियोगिता में नियम है कि वो बोटक्स नहीं करवा सकते। बता दें कि बोटोक्स एक कॉस्मेटिक सर्जरी होती है जिससे होठों के आसपास झुर्रियां मिटाई जाती हैं। लेकिन ये सर्जरी कॉन्टेस्ट में शामिल होने वाले ऊंटों को कराना मना है। इसी कारण उन्हें किंग अब्दुला ऊंट प्रतियोगिता से डिस्क्वॉलिफाई कर दिया गया। एक जानकार ने बताया,बोटोक्स ऊंट के होठों के आसपास की जाती है,इससे ऊंट का चेहरा ज्यादा बड़ा दिखता है। इस देखने वाले को ऊंट के होठ और उसकी नाक अलग ही उभरी हुई नजर आती है। ये प्रतियोगिता में अलाउड नहीं है। बता दें कि रियाद में होने वाले इस महोत्सव में ऊटों को उनकी रेस, ट्रेनिंग,बाल और फोटो के आधार पर जज किया जाता है। इस कॉन्टेस्ट को जीतने वाले ऊंट को 57 मिलियन डॉलर (करीब 3 अरब रुपये) मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *