सेंसेक्स पहली बार 36 हजार और निफ्टी 11 हजार के पार

मुंबई,वै‎श्विक संकेतों से ‎मिले सकारात्मक संकेतों की वजह से मंगलवार के कारोबारी ‎दिन शेयर बाजार ने फिर नया रिकॉर्ड स्तर बनाया है। जानकारों का कहना है ‎कि कंप‎नियों के बेहतर ‎तिमाही नतीजों और जीएसटी में बदलाव को लेकर भी बाजार में खासा उत्साह ‎‎दिखाई दे रहा है। निफ्टी पहली बार 11,000 के पार निकलने में कामयाब हुआ है जबकि सेंसेक्स भी पहली बार 36,000 के ऊपर निकला है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 11,023 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया, वहीं सेंसेक्स ने 36,009 तक दस्तक दी। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी उछला है। बैंकिंग, आईटी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 27,141 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मीडिया, ऑटो और रियल्टी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 206 अंक की उछाल के साथ 36,004 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 54 अंक की तेजी के साथ 11,020 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, आईओसी, बीएचईएल, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी 2.6-1.4 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, गेल, अंबुजा सीमेंट, विप्रो, एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स 1.7-0.5 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में हैवेल्स इंडिया, सीजी कंज्यूमर, बायोकॉन, जीएमआर इंफ्रा और पेट्रोनेट एलएनजी 3.9-2.1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में यूनाइटेड ब्रुअरीज, कंसाई नेरोलैक, कोलगेट, अपोलो हॉस्पिटल और टोरेंट पावर 1.7-0.7 फीसदी तक लुढ़के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *