भाजपा सरकार से हर वर्ग नाराज ,भाजपा 2018 में हारेगी : सिंधिया

भोपाल, हाल के नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम को लेकर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी उत्साह में दिखाई दिये। सिंधिया बोले प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से परेशान है। शिवराज सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते प्रदेश में हर वर्ग भाजपा और उनकी सरकार से नाराज है। सिंधिया ने कहा कि निकाय चुनाव के परिणामों एवं इसके पूर्व अटेर और चित्रकूट में कांग्रेस की जीत से स्पष्ट है कि 2018 में आम चुनाव में भी बीजेपी की हार होगी। सिंधिया सोमवार को राजधानी भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए सरकार पर निशाना साधा। अध्यापकों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फैसले को लेकर सिंधिया ने कहा कि में और मेरी पार्टी शिक्षकों के साथ है, उनका आंदोलन रंग लाया है। वहीं उन्होंने सरकार की मंशा पर भी सवाल भी उठाए। सिंधिया ने कहा सीएम ने संविलियन की घोषणा की, लेकिन संविलियन की दिनांक नहीं दी। ऐसी घोषणाएं तो मुख्यमंत्री जी बहुत करते हैं। बिना समय सीमा के की गई इस घोषणा से काम नहीं बनेगा, क्योंकि शिक्षकों के इस आंदोलन का भाजपा सरकार ने बहुत दमन किया है। हमारी कुछ बहनों को तो अपने केश त्यागने पड़े उसके बाद भी अभी सिर्फ घोषणा है, आदेश कब होगा ये नहीं पता। कोलारस और मुंगावली उपचुनाव को लेकर सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के सभी लोग मिलकर सरकार से लड़ रहे हैं। लेकिन हम आश्वस्त हैं कि दोनों जगह जनआशीर्वाद पिछली बार की तरह कांग्रेस के साथ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *