प्रसूति के बाद महिला की मौत, पति के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज 

जबलपुर,कोतवाली थाना क्षेत्र में एक प्रसूता की प्रसूति के बाद मौत के मामले में पुलिस द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई कि पति अपनी गर्भवती पत्नी को प्रताड़ित करता था और उसका इलाज नहीं कराता था। लिहाजा उसकी हालत बिगड़ती गई और प्रसूति के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली सीएसपी सीताराम यादव ने बताया कि ठेमी जिला नरसिंपुर निवासी २६ वर्षीय पूजा तिवारी के माता-पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था लिहाजा पूजा की परवरिश कोतवाली निवासी उसकी नानी ने की और पाल-पोषकर उसकी शादी संजीवनी नगर निवासी विनोद तिवारी से की। विनोद शादी के बाद से नानी के मकान का एक हिस्सा मांगने लगा और मकान का हिस्सा नहीं मिलने पर पूजा को प्रताड़ित करने लगा। इस दौरान पूजा गर्भवती हो गई। पत्नी के गर्भवती होने के बाद भी पति की हरकतों में सुधार नहीं आया और उसने पूजा की दखेभाल नहीं की। लिहाजा पूजा कमजोर हो गई। पूजा को २७ दिसम्बर को मन्नू लाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां एक बच्चे को जन्म देने के बाद पूजा की मौत हो गई और अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाकर हंगामा भी किया गया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति विनोद तिवारी के विरूद्ध धारा ३०४बी, ४९८ए एवं ३, ४ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *