चाय पर चर्चा -गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखो,सक्रिय सहयोग करो भोपाल बनेगा नंबर एक

भोपाल, महापौर आलोक शर्मा ने भोपाल शहर को स्वच्छता में देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने व स्वच्छता में सहयोग करने हेतु राजधानी के महाराणा प्रताप नगर जोन 2 में आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में नागरिकों से स्वच्छता में सक्रिय सहयोग करने का आव्हान करते हुये कहा कि हम सब मिलकर ही अपने शहर को देश का नंबर वन शहर बना सकते हैं। महापौर शर्मा ने व्यवसायियों एवं रहवासियों से आग्रह किया कि वे अपने संस्थानों पर गीले एवं सूखे कचरे हेतु अलग-अलग डस्टबिन रखें और कचरा एकत्र करने आने वाले स्वच्छता कर्मी को गीला सूखा कचरा अलग-अलग कर कर ही देवें। उन्होंने बड़े संस्थानों में गीले कचरे के निष्पादन हेतु कम्पोस्ट यूनिट लगाने को भी कहा। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह, निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास, क्षेत्रीय पार्षद प्रद्युम्न गोहल मोनू, अपर आयुक्त एम.पी.सिंह, उपायुक्त हरीश गुप्ता सहित महाराणा प्रताप नगर के विभिन्न व्यवसायी/रहवासी संघों के पदाधिकारी, विद्यार्थी, गणमान्य नागरिक व निगम अधिकारी मौजूद थे। महापौर आलोक शर्मा रविवार को वार्ड क्र. 67 के अंतर्गत रजत नगर में प्रात: 11 बजे तथा वार्ड क्र. 64 के अंतर्गत सोनागिरी ए-सेक्टर वार्ड कार्यालय के पीछे सायं 4.00 बजे विभिन्न कालोनियों के रहवासी कपल्स के साथ चाय पर चर्चा करेंगे।
चाय पर चर्चा के दौरान महापौर शर्मा ने उपस्थितजन से समस्याओं के संबंध में भी संवाद किया। इस क्षेत्र के व्यवसायियों ने जोन 2 में आने हेतु एक दो स्थानों से और रास्ता खुलवाने व पार्किंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की जबकि रहवासी संघों के पदाधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने व खाद पदार्थ विक्रेताओं द्वारा गंदगी फैलाने की समस्या से अवगत कराया जिस पर महापौर शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है इसे और प्रभावी ढ़ंग से सुनिश्चित कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *