गुजरात में मंत्रियों के बीच जिलों का प्रभार वितरित

अहमदाबाद, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य के जिलों के सुव्यस्थित प्रशासन और उसकी उच्चस्तरीय निगरानी समेत मार्गदर्शन के लिए उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को विभिन्न जिलों का प्रभार सौंप दिया है. उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल को वडोदरा और खेडा जिले का प्रभारी बनाया गया है. जबकि आरसी फलदु को अहमदाबाद और अमरेली, भूपेन्द्रसिंह चूडास्मा को राजकोट और भावनगर, कौशिक पटेल को सूरत और तापी, सौरभ पटेल को जामनगर और मोरबी, गणपत वसावा को दाहोद और नवसारी, जयेश रादडिया को जूनागढ़ और गिर सोमनाथ, दिलीप ठाकोर को कच्छ, ईश्वरभाई परमार को बनासकांठा, प्रदीपसिंह जाडेजा को भरूच और पंचमहल, परबतभाई पटेल साबरकांठा और गांधीनगर, बचुभाई खाबड़ को नर्मदा और छोटाउदेपुर, जयद्रथसिंह परमार को आणंद और महीसागर, ईश्वरसिंह पटेल को सुरेन्द्रनगर और बोटाद, वासणभाई आहिर को पाटण और देवभूमि द्वारका, विभावरीबेन दवे को मेहसाणा, रमण पाटकर को अरवल्ली और डांग, किशोरी कानाणी को वलसाड और पोरबंदर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. पुरुषोत्तमभाई सोलंकी का सुरेन्द्रनगर जिले का सहप्रभारी बनाया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *