म्यांमार में पुलिस-बौद्धों में हिंसा,7 की मौत

यांगून,म्यांमार पुलिस ने सरकारी कार्यालय पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे रखाइन बौद्धों पर मंगलवार देर रात गोली चलाई गई, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई और कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए। हजारों की संख्या में बौद्ध समुदाय के लोग मंगलवार को म्राउक यू में एक समारोह में भाग लेने के लिए इकट्ठा हुए थे। म्राउक यू एक प्राचीन मंदिर परिसर है जो कि अब तक यहां हुई हिंसा से अछूता रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रैली में हिंसा कैसे भड़की लेकिन यह हिंसा म्यांमार और बांग्लादेश के बीच समझौते वाले दिन हुई,जिसमें 655,000 रोहिंग्या शरणार्थियों को स्वदेश बुलाने का समझौता हुआ है।पुलिस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भीड़ ने जिला प्रशासनिक कार्यालय में तोड फोड़ की और रखाइन राज्य का झंडा फहराने के बाद हिंसा शुरू कर दी। म्यामांर के पुलिस प्रवक्ता कर्नल म्यो सोइ ने बताया,कि सुरक्षा बलों ने उनसे जाने के लिए कहा और चेतावनी देने के लिए रबर की गोलियां चलाई लेकिन वे रूके नहीं इसलिए पुलिस को असली गोलियां चलानी पड़ीं। वहीं भीड़ के पथराव करने से 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *