ब्रेन डेड परमजीत ने अंगदान से दी पांच को नई जिदंगी

चंडीगढ़,हमारे देश में इन दिनों अंगदान करने का चलन बहुत तेजी के साथ बढ़ा है। इसी तरह एक ब्रेन डेड मरीज परमजीत सिंह ने इस दुनिया से जाते-जाते पांच लोगों को नई जिदंगी दी है। परमजीत सिंह पीजीआई में नौ जनवरी से दाखिल थे। 9 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में परमजीत के बाइक की टक्‍कर हुई थी।सिविल अस्पताल ऊना के द्वारा परमजीत को पीजीआई रेफर कर दिया गया था। 11 जनवरी को परमजीत को डॉक्टर ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया,जिसके बाद परमजीत के परिवार ने साहस दिखाते हुए बेटे के अंगों को दान कर दिया। पीजीआई के डायरेक्टर डॉ.जगतराम ने बताया कि परमजीत की मां कांता देवी का कहना है कि उनका 25 वर्षीय बेटा मोटर मैकेनिक था। बचपन से ही उसे दूसरों को खाना देना और कपड़े देने का बहुत ज्यादा शौक था। वह हमेशा दूसरों की मदद करता था। आज जब वह इस दुनिया में नहीं है तो उसके अंगों को दान करके किसी दूसरे लोगों को जीवन दान दिया जा सकता है।डॉक्टर जगतराम ने बताया कि परमजीत से दो किडनी,एक लिवर और दो कॉर्निया हासिल हुए हैं। इसे बेहद जरूरतमंद मरीजों को दान कर दिया गया है। इससे पांच लोगों को नई जिदंगी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *