अलवर अस्पताल तीन महीने से वेंटिलेटर मशीन खराब

अलवर, जिले के सबसे बड़े राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य की परवाह नहीं हो रही है। सामान्य अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर मशीन पर ऑक्सीजन की सुविधा भी नहीं है, जिससे मरीज की मौत भी हो सकती है। इसके साथ ही सामान्य अस्पताल में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। पिछले तीन महीने से वेंटिलेटर ऑक्सीजन की मशीन खराब है। वेंटिलेटर पर मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है, जिसके कारण उनकी मौत भी हो सकती है, लेकिन सामान्य अस्पताल के प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
सामान्य अस्पताल में प्रशासन सुस्त नजर आ रहा है। अस्पताल में वेंटिलेटर आवश्यक मरीजों को सर्जिकल आईसीयू वार्ड में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है, जिससे कि आईसीयू वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों को संक्रमण होने का खतरा है। प्रभारी डॉ. परविंदर सिंह ने बताया कि लगता है कि वेंटिलेटर की ऑक्सीजन पाइप लीक है, जिसके कारण ऑक्सीजन कम मिल पा रही है। इसके बारे में अभी जानकारी मिली है। इसे जल्द ही ठीक करवा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर कोई ऐसा मरीज आता है, जिसको वेंटिलेटर की आवश्यकता है तो उनके लिए अस्पताल में सुविधा उपलब्ध है। डॉ. परविंदर का कहना है कि यह अभी खराब हुई है, लेकिन अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि यह पिछले तीन महीनों से खराब पड़ी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *