नप अध्यक्ष सहित 21 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथों धरा,थाना प्रभारी सस्पेंड

उज्जैन,उज्जैन पुलिस ने जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर से मिली सूचना पर एसपी ने साइबर सेल की टीम को रवाना किया जिसने 21 जुआरियों को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख से अधिक रुपए बरामद किया। बदनावर के नगर परिषद अध्यक्ष अभिषेक मोदी उर्फ टल्ला सहित 21 जुआं खेल रहे आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।लंबे समय से यहाँ की शिकायत भी पुलिस तक पहुंच रही थी।
पुलिस से जानकारी के मुताबिक एसपी सचिन अतुलकर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भाटपचलाना थाना अंतर्गत ग्राम बालोदालक्खा में बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा है।इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। मौके से 21 जुआरियों को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख से अधिक बरामद किये। एसपी के अनुसार नगर परिषद अध्यक्ष अभिषेक द्वारा अपना नाम कमल लिखवाने की जानकारी भी सामने आई है। इसकी जांच करा रहे हैं।थाना क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर जुआ खेलने के मामले में एसपी अतुलकर ने भाटपचलाना टीआई अमित भाबोर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा मामले की जांच भी करवाई जा रही है।
साइबर की टीम ने संजय पांचाल के घर के पीछे से जुआं खेल रहे सलीम पिता मोहम्मद खां निवासी खामरिया खाचरौद,कांतिलाल पिता राजाराम धाकड़ निवासी बागरोड रतलाम,इरफान खान निवासी मदारगेट,असलम पिता अनवर खान निवासी सेरानीपुरा बदनावर,कमल पिता सुभाषचंद्र निवासी बदनावर,कलीम पिता अल्लाबख्श निवासी मावा बाजार उज्जैन,युसूफ निवासी बदनावर,केवलराम, रमेश पिता गंगाराम,सरफराज अली,संजय पिता बाबूलाल,ललित,सकील,साहिद,राजेश,बाबूसिंह,वहीद शाह, बाबू खां,परमानंद,किशोरदास,राहुल बंजारा निवासी सतरूंडा को गिरफ्तार कर उपकरण सहित 1 लाख 61 हजार रुपये बरामद किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *