सुहागी गोलीकाण्ड में नया मोड़,NSUI नेता वंदना मेहरा गिरफ्तार

जबलपुर, महाराजपुर में गैंगवार के चलते हुई गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की बहन एनएसयूआई की महासचिव वंदना मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दो और आरोपियों को भेड़ाघाट में गिरफ्तार कर लिया है। घायल प्रदीप पटेल ने पुलिस को बयान दिया था कि मुख्य आरोपी राजेंद्र मेहरा उर्फ बड़े मियां की बहन वंदना मेहरा ने फोन पर गोली मारने की धमकी दी थी और उसके चंद घंटे बाद ही आरोपियों ने उस पर गोली चलाई। घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों का कहना है कि वंदना की धमकी के बाद समझौता करने बुधवार को प्रदीप पटेल महाराजपुर गया था। जहां पर वंदना के भाई राजेंद्र मेहरा और उसके साथियों ने फायरिंग करते हुए ४ गोलियां प्रदीप पटेल को मारी थी। एएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि हत्या की कोशिश करने का षडयंत्र आरोपी राजेंद्र मेहरा की बहन वंदना मेहरा ने रचा था। जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। वंदना से लगातार पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस मामले में गोली चलाने वाले अब तक फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी लेकिन आरोपी नहीं मिल सके।
पुलिस का कहना है कि जिस युवक प्रदीप पटेल पर गोली चली उस पर कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र मेहरा, अंकुश पांडे, दरोगा पांडे, राजा उर्फ चूहा पांडे, विवेक, नरेंद्र एवं आकाश के सहयोगियों पर शिकंजा कसना शुरु किया है। पुलिस सूत्रों की माने तो क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को धुआंधार से गिरफ्तार किया है लेकिन उनके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *