हिमाचल में मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण, CM के पास रहेंगे वित्त, गृह, योजना और कार्मिक विभाग

शिमला, हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्रिमण्डल के गठन के उपरान्त विभागों का आबंटन कर दिया गया है और इस सम्बन्ध में शुक्रवार को यहां एक अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के पास वित्त, सामान्य प्रशासन, गृह, योजना कार्मिक सहित वे अन्य विभाग रहेंगे जो किसी मंत्री को आबंटित नहीं किए गए हैं। महेन्द्र सिंह ठाकुर को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी तथा सैनिक कल्याण विभागों का जिम्मा सौंपा गया है। किशन कपूर को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा चुनाव विभाग दिए गए हैं। सुरेश भारद्वाज को उच्च शिक्षा, प्रारम्भिक शिक्षा, संसदीय मामले तथा विधि विभाग सौंपे गए हैं। अनिल शर्मा को बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा, गैर पारम्परिक ऊर्जा स्त्रोत सौंपे गए हैं।
श्रीमती सरवीन चौधरी को शहरी विकास, नगर एवं नियोजन तथा आवास का जिम्मा दिया गया है। राम लाल मारकण्डा को कृषि, जनजातीय विकास तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग आबंटित किए गए है। विपिन परमार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का जिम्मा दिया गया है। वीरेन्द्र कंवर को ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, पशुपालन तथा मत्स्य विभाग सौंपे गए है। बिक्रम सिंह को उद्योग, श्रम एवं रोजगार, तकनीकी शिक्षा तथा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग सौंपे गए हैं। गोविन्द सिंह ठाकुर को वन, परिवहन तथा युवा सेवाएं एवं खेल विभाग आबंटित किए गए हैं जबकि डॉ. राजीव सहजल को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता विभागों का जिम्मा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *