गुजरात चुनाव के दौरान हो सकता हैं हमला,आंतकियों के निशाने पर पीएम मोदी और अमित शाह

अहमदाबाद,गुजरात चुनाव की तारीखें नजदीक हैं।राजनीतिक पार्टियों का प्रचार-प्रसार भी जोरो-शोरों से चल रहा है।लेकिन गुजरात चुनाव पर आतंकियों की टेढ़ी नजर है। चुनाव के दौरान पाकिस्तानी आतंकी कोई बड़ा हमला कर सकते हैं। खुफिया सूत्रों की मानें,तो पाकिस्तानी आतंकी समुंदर के रास्ते आकर हमला कर सकते हैं। इस बात के इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को मिले है। आतंकियों के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह,उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।
सूचना के बाद कोस्ट गार्ड ने आतंकी हमलों से निपटने के लिए खास रणनीति बनाई है। कोस्ट गार्ड ने 10 युद्धपोत दिन रात निगरानी के काम के लिए पाकिस्तान से लगने वाली समुद्री सरहद पर तैनात किये हैं। हर दिन तीन से चार हेलीकॉप्टर हवाई निगरानी में लगे हुए हैं। इसके साथ ही कोस्ट गार्ड के कमांडो मरीन पुलिस के साथ हाई स्पीड बोट पर समंदर में निगरानी का काम कर रहे हैं। कोस्ट गार्ड के दो बड़े निगरानी शिप समंदर में अंतरराष्ट्रीय सरहद यानी आईएमबीएल पर चौबीसों घंटे तैनात है। खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और साझा करने के लिए एसएमएसी यानी सब्सिडरी मल्टी एजेंसी सेंटर के साथ कोस्ट गार्ड के अधिकारी हर रोज बैठक कर रहे हैं। जिससे खुफिया जानकारी को लेकर बेहतर तालमेल रहे। कोस्ट गार्ड मछुआरों को संभावित आतंकी हमलों से सावधान करने का भी काम कर रहा है। इसके लिए मछुआरों को खास ट्रेनिंग और जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही कोस्ट गार्ड के अधिकारी चुनावों के दौरान सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार के साथ भी तालमेल कायम कर रहे हैं। गौरतलब है कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को वोट डाले जाने है। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *