यूनाइटेड बैंक, अदानी पोर्ट्स और एनटीपीसी को घाटा, टाटा केमिकल्स और स्पाइसजेट को मुनाफा

मुंबई,सप्ताह की शुरुआत में ही यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, अदानी पोर्ट्स और एनटीपीसी के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई जबकि टाटा केमिकल्स और स्पाईजेट के मुनाफे में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को 344.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जबकि 2017 की दूसरी तिमाही में बैंक को 43.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय मामूली बढ़कर 376.3 करोड़ रुपये रही जो 2017 की दूसरी तिमाही में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय 376.4 करोड़ रुपये रही थी।
इसी तरह वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में अदानी पोर्ट्स का मुनाफा 7.9 फीसदी घटकर 992.4 करोड़ रुपये रह गया जबकि 2017 की दूसरी तिमाही में मुनाफा 1077.3 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में अदानी पोर्ट्स की आय 24.6 फीसदी बढ़कर 2706.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो 2017 की दूसरी तिमाही में 2172.6 करोड़ रुपये रही थी। वहीं वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एनटीपीसी का मुनाफा 2.4 फीसदी घटकर 2,438 करोड़ रुपये रह गया जो 2017 की दूसरी तिमाही में 2,497 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एनटीपीसी की आय 1.6 फीसदी बढ़कर 19,699 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जबकि 2017 की दूसरी तिमाही में एनटीपीसी की आय 19,397.9 करोड़ रुपये रही थी।
वहीं दूसरी ओर वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में टाटा केमिकल्स का मुनाफा 43 फीसदी बढ़कर 419 करोड़ रुपये हो गया जो 2017 की दूसरी तिमाही में 293 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में टाटा केमिकल्स की आय 2.4 फीसदी बढ़कर 3462 करोड़ रुपये पर पहुंच जो 2017 की दूसरी तिमाही में 3380 करोड़ रुपये रही थी। इसी तरह वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में स्पाइसजेट का मुनाफा 78.3 फीसदी बढ़कर 104.5 करोड़ रुपये हो गया जो 2017 की दूसरी तिमाही में 58.6 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में स्पाइसजेट की आय 29.6 फीसदी बढ़कर 1815.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जबकि 2017 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 1400.4 करोड़ रुपये रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *