चित्रकूट उपचुनाव में BJP को शिकस्त ,कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी ने 14133 वोटों की बढ़त के साथ जीता चुनाव

सतना, मध्यप्रदेश के चित्रकूट विधानसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव की मतगणना इस समय चल रही है। अभी तक हुए सात राउंड की मतगणना में कांग्रेस के प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के शंकर दयाल त्रिपाठी से 14774 मतों से आगे चल रहे हैं। इस उपचुनाव में 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहें है, हालांकि मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों के बीच ही माना जा रहा है।

कुल मिले मत
नीलांशु कांग्रेस -66810
शंकरदयाल भाजपा 52677
पप्पू साहू 1048
अवध बिहारी मिश्रा 396
दिनेश कुमार 368
प्रभात कुमारी 837
महेंद्र मिश्रा 209
रितेश त्रिपाठी 1137
शिवबरन 1160
देवमन कानूनगो 1010
मो रजा 233
राधा 318

तेरहवां राउंड 17343
चौदहवां राउंड 16702
पन्द्रहवां राउंड 1658 –

सातवें राउंड के बाद कांग्रेस के नीलांश चतुर्वेदी 14778 वोटों से आगे। – छटवें राउंड में कांग्रेस 12700 वोटों से आगे।
– पांचवे राउंड में कांग्रेस 10118 वोटों से आगे।- चौथे राउंड की मतगणना में कांग्रेस 8025 वोटों से आगे।
– तीसरे राउंड में भी कांग्रेस आगे, 5528 से ज्यादा वोटों की बढ़त।- दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी 3001 वोटों से आगे।
– पहले राउंड में भाजपा के शंकर दयाल त्रिपाठी को मिली थी 527 वोटों की बढ़त।-डाक मत पत्रों की गणना शून्य रही। 84 सर्विस डाक मतपत्र जारी हुए थे. किसी ने भी डाक मतपत्र का इस्तेमाल नहीं किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *