हिन्दू-मुस्लिम एकता प्रदर्शित करने सदरबाज़ार में शेरे इन्दौर काँटा दंगल आयोजित होगा

इन्दौर,हिन्दू-मुस्लिम एकता को मज़बूत करने के मकसद से 5 नवम्बर को ईदगाह मैदान,सदर बाज़ार पर शेरे इन्दौर काँटा दंगल आयोजित किया जा रहा है।आयोजक अरबाज़ मंसूरी पहलवान,शकील पहलवान और संयोजक हाजी अमान मेमन ने बताया कि युवा पीढ़ी को कुश्ती के प्रति आकर्षित करने और कुश्ती जैसे देसी खेल को बढ़ावा देने के मकसद से 5 नवम्बर को शाम 5 बजे ईदगाह मैदान सदर बाजार पर अखिल भरतीय स्तर के दंगल का आयोजन रखा गया है।जिसमें दिल्ली,झांसी,पूना,बुरहानपुर,उज्जैन,कोल्हापुर,उज्जैन,देवास,महू सहित इंदौर के पहलवानों के बीच मुकाबला होगा। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह ठाकुर,युवराज काशिद,जनप्रतिनिधि व गणमान्य शख्सियत प्रमुख रूप से शिरकत करेंगी।प्रमुख मुक़ाबले में धर्मवीर गुर्जर पहलवान (बुंदेलखंड, झांसी) और अनिल ब्रम्हणे पहलवान (गोकुल उस्ताद तालीम, पुणे), तिलकराज पहलवान (उज्जैन संभाग केसरी, देवास) और शैतानसिंह पहलवान (बुंदेलखंड केसरी, झांसी) के बीच होगा।इसी तरह कांस्य पदक विजेता भारत केसरी जमील पहलवान और चंद्रावतीगंज के अंसार पटेल का कुश्ती मुकाबला देखने लायक रहेगा।मध्यप्रदेश कुश्ती सम्राट विजयकुमार भाटिया पहलवान और कोल्हापुर के किरण मोरे पहलवान के बीच काँटा मुकाबला होने की उम्मीद है।गौरव यादव पहलवान (उज्जैन संभाग केसरी) और आकाश चौहान पहलवान (सार्वजनिक व्यायामशाला, इंदौर) के बीच दिलचस्प मुक़ाबले होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *