तलाक ले रहे दंपती को जज ने दी रितिक रोशन की मिसाल,तलाकशुदा पत्नी से रखी जा सकती है दोस्ती

चंडीगढ़, पंजाब के पठानकोट की एक परिवार अदालत ने तलाक ले रहे दंपती को कड़वाहट भूलने की सलाह दी और फिल्म स्टार रितिक रोशन तथा गौरी लंकेश का उदाहरण दिया। कोर्ट ने कहा कि तलाक लेने के बावजूद रितिक रोशन का अपनी पूर्व पत्नी तथा गौरी लंकेश का अपने पूर्व पति से मैत्रीपूर्ण संबंध था। फैमली कोर्ट की जिला जज रमेश कुमारी ने लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) अनिल काबोत्रा की तलाक की अर्जी को स्वीकार करते हुए कहा, यह दुनिया ऐसे उदाहरणों से भरी है, जहां तलाकशुदा दंपती मित्र के रूप में शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फिल्म स्टार रितिक रोशन अपनी पूर्व पत्नी सुजैन खान के साथ मित्रतापूर्ण संबंध रखे हुए हैं। पत्रकार गौरी लंकेश के भी अपने पूर्व पति के साथ अच्छे संबंध थे। वर्ष-2015 में 70 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल ने तलाक की अर्जी दाखिल की थी। उनकी पत्नी की भी उम्र 60 साल है। जज ने लेफ्टिनेंट कर्नल की याचिका को स्वीकार करते हुए माना कि उन्हें पत्नी के झूठे केसों के कारण मानसिक और शारीरिक यातना झेलनी पड़ी। कोर्ट ने उन्हें क्रूरता के आधार पर तलाक लेने का अधिकार दे दिया। अदालत ने पिछले सप्ताह दिए अपने फैसले में लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने गुजारा भत्ता मांगा था। जज ने कहा, गलती करने वाले को केवल लैंगिक समानता के आधार पर मुआवजा नहीं दिया जा सकता। वह भी ऐसे मामले में जब पत्नी ने अपने पूरे सेवाकाल के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल की पेंशन से ज्यादा सैलरी पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *