गुजरात कैशकांड में नरेन्द्र पटेल ने भाजपा नेताओं के खिलाफ कोर्ट में दर्ज कराइ शिकायत

गांधीनगर,पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) नेता नरेन्द्र पटेल ने कैशकांड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत 6 लोगों के खिलाफ गांधीनगर की अदालत में शिकायत दर्ज करवाई है| नरेन्द्र पटेल की शिकायत से भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं| दो दिन पहले भाजपा में शामिल होने वाले मेहसाणा पास के नेता नरेन्द्र पटेल ने उसी दिन दो घंटों बाद पत्रकार परिषद में आरोप लगाया था कि भाजपा ने उन्हें एक करोड़ की ऑफर दी थी|
जिसमें टोकन स्वरूप रु. 10 लाख रुपए दिए हैं और शेष रकम दूसरे दिन देने का वादा किया था| नरेन्द्र पटेल ने पत्रकार परिषद में रु. 500 के नोट के 20 बंडल भी पेश किए थे| साथ ही नरेन्द्र पटेल ने उनके पास पक्के सबूत होने का भी दावा किया था| वही नरेन्द्र पटेल ने अब गांधीनगर की अदालत में भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है| जिसमें नरेन्द्र पटेल ने विश्वासघात, ठगी और धमकी देने का आरोप लगाया है| शिकायत में नरेन्द्र पटेल ने कहा है कि भाजपा नेताओं ने उन्हें डरा धमकाकर पार्टी में शामिल किया था| नरेन्द्र पटेल के मुताबिक वरूण पटेल, महेश दाढ़ी उर्फ महेश पटेल, रवि पटेल के माध्यम से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतु वाघाणी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष ऋत्विज पटेल और प्रदेश प्रवक्ता भरत पंड्या ने उनके खिलाफ फर्जी केस करने की धमकी दी थी| भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा दिलाने के लिए पास के अन्य लोगों को भाजपा से जोड़ने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपए की रिश्वत की ऑफर की थी| जिसमें से टोकन स्वरूप रु. 10 लाख रुपए दिए भी थे| नरेन्द्र पटेल ने बताया कि इस डर और दबाव में आकर उन्हें भाजपा का भगवा धारण किया था| लेकिन बाद में जब पास नेता उनके पक्ष में खड़े हो गए तो उन्होंने मीडिया के समक्ष भाजपा की करतूतों का भांडा फोड़ दिया और टोकन स्वरूप दिए गए रु. 10 लाख भी पेश किए थे| नरेन्द्र पटेल ने अपनी शिकायत में वरूण पटेल को मुख्य आरोपी बताया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *