मानवता हुई शर्मसार,बच्चे के शव के बदले मांगे 600 रुपए

सहरसा, बिहार में बाढ़ की मार और बच्चे का खो चुके माता-पिता पर अस्पताल की नर्स मानवता को शर्मसार करने वाली हरकत की है। बिहार के सहरसा में नर्स ने कुछ रुपयों के लिए बाढ़ पीड़ित परिजनों को मृत बच्चे का शव देने से इनकार कर दिया। बाद में इस मामले की शिकायत सिविल सर्जन से करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। लेकिन अस्पताल प्रबंधन और सरकार ने अभी तक आरोपी नर्स पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामला बिहार के सहरसा जिले का है।दुखद बात यह है कि पीड़ित परिवार के साथ एक बार नहीं दो नर्स ने दो बार पैसा मांगा। एक बार भर्ती करने पर,दूसरी बार शव को सौंपने पर पैसों की मांग की गई। बात दे कि मिसरोलिया गांव निवासी विनय कुमार की पत्नी राजकुमारी देवी गर्भवती थी, बीते दिनों उसे तेज दर्द उठने के बाद लगभग सुबह 4 बजे नवहट्टा पीएचसी ले गए। उस समय अस्पताल में मौजूद सभी स्टाफ सो रहा था. किसी तरह नर्स को जगाकर पीड़ित गर्भवती की परेशानी बताई गई, लेकिन यह भी मानवता को शर्मसार कर दिया गया, नर्स ने गर्भवती महिला को भर्ती करने के लिए पैसों की मांग की।
इस बात का विरोध करने पर प्रभारी चिकित्सक ने इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया, पीड़ितों के पति ने जब एंबुलेंस की मांग की तो उनसे कहा गया कि यह सुविधा फिलहाल बाढ़ पीड़ितों के लिए है। उन्होंने जब बताया कि हम बाढ़ पीड़ित ही हैं तो अस्पताल प्रबंधन ने ड्राइवर न होने की बात कही। जिसके बाद पीड़िता को किसी तरह ऑटो से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में गर्भवती के प्रसव के दौरान ही नवजात की मौत हो गई, जब परिजनों ने नवजात का शव मांगा तो नर्स ने शव देने के लिए उनसे 600 रुपये की मांग की। पीड़ित परिजनों के साथ आई आशा कार्यकर्ता ने इस बात की शिकायत अस्पताल के सिविल सर्जन से की, जिसके बाद नवजात का शव तो उन्हें सौंप दिया गया, लेकिन दोनों नर्स पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *