तेज रफ्तार चार्टर्ड बस बेकाबू होकर पलटी, महिला डाक्टर की मौत,घायलों को क्रेन की मदद से निकाला

भोपाल, थाना सलामतपुर इलाके में शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे रीवा से भोपाल जा रही चार्टर्ड बस दीवानगंज एवं सलामतपुर के बीच ग्राम कुल्हाड़ियां के पास पलट गई. जिससे बस में यात्रा कर रही रीवा मेडिकल कॉलेज की छात्रा भावना पुत्री तुलसीराम मोर रानियां की मृत्यु हो गई एवं अन्य चार यात्रियों को चोटें आई है. हादसे में मिली जानकारी के अनुसार रात सलामत शुक्रवार सुबह 5:00 बजे रीवा से भोपाल जा रही चार्टर्ड बस क्रमांक मप्र 15 पीए 1827 सलामतपुर दीवानगंज के बीच कर्क रेखा के आगे ड्राइवर शंकर पिता जगन्नाथ राजपूत निवासी आष्टा के द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाने के कारण पलट गई कि नजर पड़ी कर्क रेखा के पास ही खड़ी डायल 100  एफ आर वी वाहन और तुरंत चौकी दीवानगंज एवं थाना सलामतपुर को सूचना देकर मौके पर पहुंचकर बस में बैठे यात्रियों को बाहर निकाला थाना प्रभारी सलामतपुर एवं चौकी प्रभारी दीवानगंज पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे बस में सफर कर रही कुमारी भावना पिता तुलसीराम मोर रानियां उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खामखेडा तहसील कसरावद जिला खरगोन जो रीवा मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रही थी को गंभीर एवं बेहोशी अवस्था में डायल 100 वाहन से सांची अस्पताल रवाना किया गया लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही भावना की मृत्यु हो गई. बस में बैठे यात्री गौरव गुप्ता पिता नोखेलाल गुप्ता निवासी करो नंद गोपाल जो बस के नीचे दब गया था को पुलिस द्वारा जेबीसी मशीन बुलवाकर गांव वालों की सहायता से बस के नीचे से बाहर निकाला एवं एवं अन्य घायल यात्री रवि सिंह पिता वीरेंद्र सिंह सोलंकी निवासी इंदौर हरभजन सिंह पिता इंद्रपाल सिंह गुलाब निवासी भोपाल नवीन सिंह पिता गोपीनाथ निवासी भोपाल के साथ मौके पर पहुंची एंबुलेंस से इलाज हेतु भोपाल भिजवाया बस में घटना के वक्त कुल 5 सवारी ही बैठी थी जिसमें से कुमारी भावना की मृत्यु हो गई एवं अन्य 4 यात्रियों को चोटें आई थाना सलामतपुर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर शंकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *