पटना में सियासी घमासान, नीतीश व शरद समर्थक भिडे़

पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक के समानांतर शरद यादव के नेतृत्व में जदयू के सदस्यों के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में जनअदालत कार्यक्रम आयोजित किए जाने से पटना में माहौल गरम हो गया। मुख्यमंत्री आवास के बाहर शरद यादव और नीतीश कुमार के समर्थकों के बीच उस समय भिड़त हो गई, जब शरद यादव और उनके समर्थक मुख्यमंत्री आवास से होते हुए ‘जनअदालत कार्यक्रम’ स्थल की ओर जा रहे थे।
मुख्यमंत्री आवास के समीप आने पर वे शरद यादव के पक्ष में नारेबाजी करने लगे। शरद के साथ चल रहे समर्थकों में से कुछ के हाथों में डंडे भी थे। उन्होंने हवा में बेल्ट लहराया तथा मुख्यमंत्री आवास एक अण्णे मार्ग के भीतर प्रवेश करने की कोशिश की। कुछ ही देर में नीतीश समर्थक भी बडी संख्या में वहां पहुंच गए। उन्होंने शरद यादव के समर्थकों को बाहर खदेड दिया। जदयू के निलंबित सांसद अली अनवर के साथ कार में सवार शरद यादव ने इस घटना पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने केवल इतना कहा कि मुझे जो भी बोलना है, कार्यक्रम के दौरान ही बोलूंगा। इसके बाद वे दोनों श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल रवाना हो गए।
घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने कहा ​इस घटना में शामिल लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक के समानांतर शरद यादव के नेतृत्व में जदयू के विक्षुब्ध सदस्यों के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में जनअदालत कार्यक्रम आयोजित किए जाने से पटना में माहौल गरम हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *