नेशनल पार्क बनेगा कूनो पालपुर अभ्यारण्य,कैबिनेट में भेजा जाएगा प्रस्ताव

भोपाल,प्रदेश के शाजापुर जिले में कूनो पालपुर वन्यजीव अभयारण्य को अब नेशनल पार्क बनाया जाएगा। वन विभाग के इस आशय के प्रस्ताव को प्रदेश के वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने अनुमति दे दी है। अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट में भेजा जाएगा। मालूम हो कि अभयारण्य श्योपुर जिले में आता है। कूनो पालपुर के नेशनल पार्क बनने के बाद मप्र में 11 नेशनल पार्क हो जाएंगे।अधिकारियों के मुताबिक अभयारण्य के बफर जोन का 400 वर्ग किमी एरिया भी इसमें शामिल किया जाएगा। जो 400 वर्ग किमी का क्षेत्रफल जोड़ा जाएगा, उसमें बसाहट नहीं है।
अधिकारियों के मुताबिक इस बफर इलाके को अब तक अभयारण्य में नहीं जोड़ा गया था। अभयारण्य का कुल क्षेत्रफल फिलहाल 344 वर्ग किमी का है। 1981 में बने इस अभयारण्य के आसपास सहरिया आदिवासी रहते हैं। राज्य सरकार के इस फैसले को गिर के शेर लाने की कवायद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि गुजरात के गिर के शेरों को कूनो पालपुर में बसाने का फैसला किया गया था, हालांकि इस प्रोजेक्ट को अब तक लागू नहीं किया जा सका है। वन विभाग जल्द से जल्द गिर के शेरों को यहां लाने को लेकर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *