बुरहानपुर के मिहानी की ‘‘मम‘‘ फिल्म को अतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

बुरहानपुर,युवा कलाकार आकाश मिहानी की शॉर्ट फिल्म ‘‘मम’’ कलकत्ता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में विजेता बन चुकी है। ‘‘मम’’ फिल्म की शुटिंग बुरहानपुर के आसपास गांव में की गई है। आकाश मिहानी द्वारा निर्देशित ‘‘मम’’ शॉर्ट फिल्म का लेखन जेकी आर.बाला, (झारखंड) ने किया है। ‘‘मम’’ शॉर्ट फिल्म में बुरहानपुर की 8 वर्षीय गुन विजय, इंदौर के नीतेश उपाध्याय और मुंबई के कलाकार इनायत काजी ने अभिनय किया है। साथ ही बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर बापी टूटूल (फिल्म सरकार राज), साउंड डिजाईनर सुबीर दास (फिल्म पी.के., रावण, चेन्नई एक्सप्रेस), कलरिस्ट किरण कुमार कोटा (फिल्म एबीसीडी-2, पीकू, हाइवे, धोबीघाट) आदि ख्याति प्राप्त कलाकारों ने भी ‘‘मम’’ में अपनी-अपनी कला एवं योग्यता-दक्षता से इसे इंटरनेशनल स्तर प्रदान किया है।
आकाश मिहानी की ‘‘मम’’ का पोस्टर पेंटिंग ऑस्कर अवार्ड नोमिनेटेड डायरेक्टर एॅरोन ब्लेईस ने किया है। फ्लोरिडा (यू.एस) निवासी एॅरोन ब्लेईस डिज्नी डायरेक्टर भी रहे है। इन्होने फिल्म अलादीन सहित सैकड़ों फिल्मों के लिए एनीमेशन का कार्य किया है।
‘‘मम’’ का लोनावाला के एल.आई.एफ.एफ.टी. इंडिया फिल्मोत्सव में भी ऑफिशियल सिलेक्शन हो चुका है। जिसका 4-5 सितंबर 2017 को लोनावाला में वर्ल्ड प्रीमीयर शो भी होगा।
आकाश मिहानी की सफलता पर उनके परिवार में पिता प्रकाश मिहानी, चाचा विजय मिहानी, राजेश मिहानी सहित पंकज पलोड (लुबी), प्रविण चौकसे (वास्तुशिल्प), सनी पेशवानी (तथास्तु टूर टेªवल) आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बुरहानपुर के लिए इसे गौरव की बात बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *