निलेश रैयाणी हत्या केस में भाजपा विधायक जडेजा समेत 3 को उम्रकैद

अहमदाबाद, गुजरात हाईकोर्ट ने आज गोंडल हत्या केस के आरोपियों को दोषी करार देते हुए भाजपा विधायक समेत तीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है|
राजकोट जिले की गोंडल तहसील के वाछरा गांव निवासी निलेश रैयाणी की वर्ष 2004 में हत्या की गई थी| यह घटना उस समय हुई थी जब निलेश रैयाणी एक अन्य शख्स के साथ गोंडल के जेसिंग काला चौक से यूटीलिटी जीप में गुजर रहा था| उस वक्त जयराजसिंह और अमरसिंह जाडेजा समेत तीन लोगों ने जीप पर फायरिंग कर निलेश रैयाणी की हत्या कर दी थी| जांच में जमीन विवाद को लेकर निलेश रैयाणी की हत्या किए जाने का खुलासा हुआ था| राजकोट सत्र न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए गोंडल से भाजपा विधायक जयराजसिंह जाडेजा समेत तीन लोगों को बरी कर दिया था| सत्र न्यायालय के फैसले को गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी| गुजरात हाईकोर्ट ने आज जयराजसिंह जाडेजा समेत तीनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *