GST आयोजन में शामिल नहीं होगी कांग्रेस

नई दिल्ली,कांग्रेस ने संसद में 30 जून की मध्यरात्रि को जीएसटी के लिए आयोजित होने वाली विशेष बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने इस बात की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस इस बात से आशंकित है कि जीएसटी लागू होने के कुछ दुष्परिणाम सामने आएंगे। इसके लिए कांग्रेस की ओर से आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गयी। बैठक में कांग्रेस के वरि… नेता मौजूद थे जहां इस मुद्दे पर चर्चा की गयी कि उनकी पार्टी को 30 जून की मध्यरात्रि जीएसटी को लेकर बुलाई जा रही संसद की विशेष बैठक का बहिष्कार करना है या नहीं। इसके पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसका बहिष्कार करते हुए कहा था कि जीएसटी के लागू होने को लेकर चिंतित हैं लेकिन नोटबंदी के बाद इसको भी जल्दबाजी में लागू करना केंद्र की एक और भूल है जिसका वो साथ नहीं देंगी।
दरअसल कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों का मानना है कि जीएसटी के लागू होने से व्यापार और उद्योग जगत ही नहीं बल्कि छोटे-मझोले व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होगा। कांग्रेस पार्टी इसे गंभीर समस्या मान रही है और इसे इसे लेकर गहरी चिंता जाहिर कर रही हैं। विपक्षी दलों के अनुसार, जीएसटी लागू होने के शुरुआती महीनों में देश के कारोबार और व्यापार जगत में अफरा-तफरी रहेगी, साथ ही महंगाई के बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *