हर हिंदुस्तानी हर कोने में राष्ट्रदूत की तरह-मोदी

हेग,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नीदरलैंड के हेग में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में सौ से अधिक भाषाएँ और सत्रह सौ से अधिक बोलियां बोली जाती हैं। जहाँ विविधता को नजदीक से देखा जा सकता है। उन्होंने कहा की जब दुनिया को यह पता चलता है तो वह अचरज में पद जाते है ,पर यही हकीकत है।
प्रधानमंत्री ने कहा की सालों बाद भी भारतीय प्रवासी के दिल में देश जिंदा है। इस लिए पासपोर्ट का रंग बदल जाने से खून के रिश्ते नहीं बदल जाया करते हैं। हेग में करीब तीन हजार भारतीय मोदी का संबोधन सुन रहे थे। उन्होंने कहा की कार्यक्रम अचानक बना है फिर भी बड़ी संख्या में लोगों ने आकर बता दिया है कि भले ही डिप्लोमेटिक तौर दूसरे देश में काम करने वाले को राजदूत कहते हों लेकिन हर हिंदुस्तानी हर कोने में राष्ट्रदूत की तरह ही होता है।
काबिलेगौर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा पर हैं। जिसके अंतिम दौर में वह नीदरलैंड में हैं। वे आज ही अपनी अमेरिका यात्रा से नीदरलैंड पहुंचे थे। । जहाँ उनकी एम्स्टर्डम में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के साथ कई मसलों पर चर्चा के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौते किये गए हैं। प्रधानमंत्री आज ही स्वदेश वापस लौट जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *