12 वीं बोर्ड परीक्षा CBSE के नतीजे रविवार को

नई दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का १२वीं कक्षा का परिणाम रविवार को ४.०० बजे तक आएगा। छात्रों को सीबीएसई की मॉडरेशन पॉलिसी के एजुकेशन बायलॉज के पांच प्वाइंट के आधार पर राहत दी जाएगी। देशभर के १०,६७८ स्कूलों के १०,९८,८९१ छात्रों ने १२वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। इसमें ४,६०,०२६ छात्राएं और ६,३८,८६५ छात्र शामिल हुए। सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकेगा। पिछले साल सीबीएसई की १२वीं कक्षा का परिणाम २१ मई को जारी हुआ था।
सीबीएसई प्रबंधन के मुताबिक, हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार इस साल भी मॉडरेशन पॉलिसी के तहत छात्रों को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। इन अंकों का लाभ देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की मॉडरेशन कमेटी भी गठित की जा चुकी है। यह तीन प्रश्न पत्रों के सेट के आधार पर तय करेगी कि मॉडरेशन पॉलिसी के तहत छात्रों को कितने अतिरिक्त अंकों का लाभ देना है। यह अंक नियम के तहत दस से २५ के बीच में हो सकते हैं। मॉडरेशन कमेटी यह देखती है कि तीन प्रश्न पत्रों के सेट में कोई सवाल पाठ्यक्रम से बाहर का या फिर कठिन तो नहीं था। पेपर जांचने वाला किस प्रकार का है, वह टाइट मार्किंग करता है या लूज? पेपर कितना लंबा था, उसे सुलझाने में छात्रों को कितना समय लगा। विषय के तहत बेसिक स्टैंडर्ड में कितने अंक दिए जाने सही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *