संगकारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार 5वां शतक जमाया

नई दिल्ली, ३९ वर्षीय श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा ने एक और कारनामा अपने नाम कर लिया है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके संगकारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार पांचवां शतक जमाया है, संगकारा पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि २०१७ उनका आखिरी काउंटी सत्र होगा, जिसके बाद वह इंग्लैंड के इस घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह देने वाले हैं।
काउंटी चैंपियनशिप में सरे की ओर से खेलते हुए नाबाद १७७ रनों की पारी खेलकर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की, एसेक्स के खिलाफ चेम्सफोर्ड में मैच के पहले दिन सरे की आधी टीम ३१ रन पर लौट चुकी थी। उसके बाद संगराका ने सैम करन (९० रन) के साथ १९१ रनों की जोरदार पार्टनरशिप की,जिससे सरे ने ७ विकेट पर ३३४/७ रन बना लिए थे। सरे की ओर से लगातार पांच शतक जमाने वाले संगकारा पहले बल्लेबाज हैं। इसके पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेट की लगातार पारियों में शतक महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के नाम ६ शतक (१८३८-३९) दूसरे नंबर पर सीबी फ्राई ६ शतक (१९०१),तीसरे नंबर पर माइक प्रॉक्टर ६ शतक (१९७०-७१) चौथे नंबर पर ब्रायन लारा ५ शतक (१९९३-९४) पांचवें नंबर एवर्टन वीक्स ५ शतक (१९५५-५६) छठवें नंबर पर माइक हसी ५ शतक (२००३) सातवें नंबर पर पार्थिव पटेल ५ शतक (२००७-०८) और आठवें नंबर कुमार संगकारा ५ शतक (२०१७)
वनडे में ४ लगातार शतकों का रिकॉर्डध् इसके साथ ही २०१५ वर्ल्ड कप के दौरान कुमार संगकारा ने इतिहास रचा था, वे वनडे में लगातार चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे, यही नहीं, वे किसी एक विश्व कप में चार सैकड़े जड़ने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *