MUMBAI में किसी को बहुमत नहीं

मुंबई,मुंबई नगर निगम चुनाव के लिए अलग-अलग चुनाव लडऩे वाली शिवसेना और भाजपा दोनों में से किसी को भी चुनाव में स्पष्ट बहुमत नहीं मिल सका है. दोपहर बाद तक आगे दिख रही शिवसेना के समीप धीरे-धीरे भाजपा आती गई औश्र अंतत: शिवसेना 84 और भाजपा 82 सीटों पर जाकर रूकी.अब एक-दूसरे का साथ लिए बगैर कोई भी नगर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं होगा.
दोनों के एक नहीं होने की स्थिति में कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने का विकल्प ही होगा.क्योंकि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. नगर निगम की 227 में से 225 सीटों के नतीजों में शिवसेना ने 84 और बीजेपी ने 82 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी का मुंबई निकाय चुनावों में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. कांग्रेस ने 31, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) 7, एनसीपी 9 और अन्य ने 14 सीटों पर जीत हासिल की है. नगर सरकार का जादुई आंकड़ा 114 का है. इस तरह अब शिवसेना और बीजेपी के लिए अपनी धुर विरोधी कांग्रेस के साथ के बिना मुंबई नगर निगम पर काबिल होना असंभव है. इधर,30 से ज्यादा सीटें चाहिए होंगी, जो कांग्रेस के ही पास हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *