भाजपा को समर्थन स्थाई नहीं : शिवसेना

मुंबई,भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने सोमवार को 24 बागियों को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया और उनकी सक्रिय सदस्यता भी रद्द कर दी है. भाजपा ने यह कदम नासिक नगर निगम चुनाव में अपने आधिकारिक उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए लिया है.
पार्टी के कई वफादारों ने नगर निगम के चुनाव में भाजपा की उम्मीदवारी लेने से इनकार कर दिया और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर दिया जिसके बाद ये नौबत आई. भाजपा ने इन सभी बागियों को मनाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन असफल रहने के बाद सभी 24 बागियों को पार्टी से छह वर्षों के लिए निलंबित कर दिया और पार्टी की सक्रिया सदस्यता भी रद्द कर दी गयी. इस सूची में वर्तमान पार्षद मंदाबाई बाबनरो धिखाले, नगर महासचिव सुरेश अन्नाजी पाटिल और अन्य शामिल हैं.
उधर,शिवसेना ने कहा है कि वह भाजपा को सरकार चलाने के लिए दिया जा रहा समर्थन स्थाई नहीं है इसकी पुर्नसमीक्षा की जा सकती है,तो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि चुनावों की जीत पार्टी की होगी और अगर रिजल्ट अच्छ ेनहीं आते तो जिम्मेदारी मेरी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *